कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । सैदपुर आम लोगो को बिजली विभाग ने राहत देते हुए एकमुश्त समाधान योजना के तहत शनिवार को सैदपुर के तहसील के मुख्य गेट पर कैंप लगा कर बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त योजना मे बिलों को जमा करवाया। आयोजित कैंप में नगर एवम् ग्रामीण इलाकों से आए लोगो ने बिजली से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए, लाभ उठाया। इस अवसर पर एसडीओ राम सुधार, जेई पत्तू राम यादव बबू अविनाश यादव, एसएसओ दीपक यादव, एसएसओ चन्द्र प्रकाश लाइनमैन कन्हैया और चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।