थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा 12 पेटी में कुल 144 बोतल शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा 12 पेटी में कुल 144 बोतल शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
बस की डिग्गी में छुपा कर रखी गयी थी, अवैध शराब ।
थाना कोतवाली पुलिस टीम में घेरबंदी कर बस चालक और वाहन स्वामी को पकड़ा ।
अंग्रेजी शराब के गोदाम मालिक ने रखवाई थी बस में शराब ।
बलिया के सेक्रेट हार्ट स्कूल के पास से की गयी गिरफ्तारी/बरामदगी ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस. एन वैभव पाण्डेय के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री संजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 गिरिजेश सिंह में हमराह का0 शाश्वत पाण्डेय का0 रवि कुमार तथा का0 अभय प्रताप को मुखबिर खास से सूचना मिली कि बस न0 BR24F4555 की डिग्गी में शराब रखकर बिहार जाने वाले हैं । इस सूचना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सेक्रेट हार्ट स्कूल के पास चेकिंग की जाने लगी कि कुछ ही देर में ही बलिया से बैरिया की तरफ आते हुए एक बस दिखाई दी उक्त बस को नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर द्वारा पुलिस टीम को एका एक सामने देखकर गाड़ी रोक दिया गाड़ी रोकते ही उसमें से एक व्यक्ति कुद कर भागने लगा कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके से दो व्यक्ति 1. सोनू शर्मा पुत्र स्व0 महेश शर्मा निवासी अगरौली दोपही थाना हल्दी बलिया (बस का चालक) 2. पप्पू सिंह उर्फ सतेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया (वाहन स्वामी) को दौड़ाकर घेर कर पकड़ लिया गया । जबकि एक व्यक्ति जो भागने में सफल रहा उसके बारे में पूछने पर दोनो ने बताया कि उसका नाम शोभन सिंह निवासी दुबहड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया है जो बस का कन्डक्टर है । बस की चेकिंग की गयी तो बस की डिग्गी से 12 पेटी में कुल 144 बोतल शराब बरामद हुई ।
बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अंग्रेजी शराब के गोदाम का मालिक छितेश्वर द्वारा हम लोगो को कुछ पैसे का लालच देकर एक हमारे बस की डिग्गी में उक्त शराब को रखावाया गया तथा एक मोबाइल नं0 दिया कि उक्त शराब को प्रकाश नगर में मिलने पर उसे सुपुर्द कर देना है । हम लोग कुछ पैसे की लालच में आकर अपने बस में शराब रख लिए ।

पंजीकृत अभियोग-
1. 624/23 धारा 60(1),63 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सोनू शर्मा पुत्र स्व0 महेश शर्मा निवासी अगरौली दोपही थाना हल्दी बलिया (बस का चालक)
2. पप्पू सिंह उर्फ सतेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया (वाहन स्वामी)
फरार/वांछित अभियुक्त-
1. शोभन सिंह निवासी दुबहड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया ( बस का कन्डक्टर)
2. छितेश्वर जयसवाल पुत्र दिनानाथ निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद बलिया (अग्रेजी शराब की गोदाम का मालिक)
बरामदगी-
1. 12 पेटी में कुल 144 बोतल शराब
2. 01 अदद बस रजि नं0- BR 24 F 4555
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 गिरिजेश सिंह थाना कोतवाली, बलिया
2. का0 शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली, बलिया
3. का0 रवि कुमार थाना कोतवाली, बलिया
4. का0 अभय प्रताप थाना कोतवाली, बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top