अजीत विक्रम
गाज़ीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 308 चैनेज धरवार कला गांव के सामने ट्रक द्वारा ओवरटेक के दौरान कार डिवाइडर से टक्कर हो गई।जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया है जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रहा है।वही ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश के राजगीर निवासी उपेंद्र सिंह 54 वर्ष दिल्ली शहर में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं ।उपेंद्र सिंह ने बताया कि डाला छठ पर्व को लेकर परिजनों के साथ दिल्ली से कार द्वारा घर जा रहे थे जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 308 चैनेज के सामने पहुंचे तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करने लगा इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइड से टकरा गई जिसमें पत्नी मंजू देवी 49 वर्ष ,बहु खुशबू देवी 28 वर्ष ,कुसुम 25 वर्ष तीन पोते घायल हो गए। घायल परिजनों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। जिसमें मंजू देवी ,खुशबू ,कुसुम सहित सभी चोटिल है। जिसमें तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताया जा रहा है ।