एक थे पथिक
आज दिनांक 17 नवंबर 2023,
प्रातः 11 बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय शंभू शरण पथिक जी की 15वी पुण्यतिथि गुरुद्वारा रोड स्थित सागर सिंह राहुल के आवास पर मनाई गई सर्वप्रथम लोगो ने स्वर्गीय पथिक जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पथिक जी को याद किया इस दौरान स्वर्गीय पथिक जी की धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया…
सागर सिंह ने कहा की पथिक जी के सानिंध में कार्य करने को मौका मिला पथिक जी क्या पक्ष क्या विपक्ष सबको एक सम्मान देते थे पथिक जी किसी के लिए भी दो कदम चलने में पीछे नहीं हटते थे , पथिक जी एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे जिनकी कमी सदैव महसूस की जाती है…
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे _ संतोष कुमार,सुमित कुमार,पंकज वर्मा, येकलाख अहमद,विवेक कुमार,राजप्रकाश, आदि लोग उपस्थित रहे ।