बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस – मऊ
मऊ में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां काशीराम आवास में रहने वाले लोग पिछले दो महीनों से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। लोगों की शिकायत करने के बावजूद भी नगर पालिका के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। ऐसे में लोग गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे है और इसके अलावा उनके पास कोई और रास्ता भी नहीं बचा है।
नगर क्षेत्र के परदहां स्थित काशीराम आवास में रहने वाले लोग पिछले दो महीनों से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। आवास में सप्लाई होने वाले पानी में गंदगी और बदबू होने की वजह से लोग काफी परेशान है। पानी को छानने के बाद पता चला कि उसमें से कीड़े भी निकल रहे हैं। लेकिन आवास में रहने वाले लोग इस पानी को गर्म करके पीने के लिए मजबूर है।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई लोगों ने बताया कि पिछले दो महीनों से गंदा पानी आ रहा है और उसे गर्म करके पीया जा रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों की तबीयत गंदा पानी पीने से खराब होती जा रही है। पिछले दो महीनो मन में अब तक दो मासूम समेत कुल तीन लोग बीमार पड़ चुके हैं। इस बीच लोगों ने कई बार नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों से शिकायत करके देख लिया है, लेकिन उनका कहना है कि अभी तक कोई भी संतोष जनक कार्रवाई नहीं की गई है।
2 महीने से आ रहा गंदा पानी
काशीराम आवास में रहने वाली सीमा और कमलावती ने बताया कि पानी में बहुत गंदगी आ रहा है और कीड़े भी आ रहे हैं। पिछले दो महीनों से ऐसा पानी आ रहा है, पानी बहुत बदबू देता है लैट्रिन की तरह । इसके लिए हमने नगर पालिका मे शिकायत भी की है लेकिन अभी तक साफ-सफाई करने कोई नहीं आया है। हम लोग इसी पानी को गर्म करके पीने के लिए मजबूर हैं और कोई पानी का व्यवस्था हमारे पास नहीं है।