डायट प्राचार्य उदयभान ‘काशी काव्य सम्मान’ से हुए सम्मानित

अजीत विक्रम

सैदपुर(गाजीपुर): साहित्य एवं समाज के प्रति समर्पित पंजीकृत संस्थान रूरल डेवलपमेंट एवं रिसर्च फाउंडेशन ‘काशी काव्य महोत्सव’ का आयोजन की थी। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो के कवि लेखक साहित्यकार,सामाजिक,शिक्षा,पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट विभूतियां आई थी। जिसमें ख्याति लब्ध लेखक व साहित्यकार डायट प्राचार्य उदयभान को ‘काशी काव्य सम्मान’ से महोत्सव के आयोजक अरविंद कुमार आजाद ‘ग्रीनमैन’ ने यह सम्मान सैदपुर डायट सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित कर उदय प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रबन्धक उदय प्रताप यादव की अध्यक्षता में तथा डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक संस्था संरक्षक हरिओम प्रताप यादव,एस.आर.जी.प्रीति सिंह व अन्य गण मान्य लोगों की मौजूदगी में दिया। बता दें कि साहित्य के क्षेत्र से विशेष रूचि रखने वाले डायट प्राचार्य उदयभान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रशासनिक सेवायें दे चुके हैं।श्री उदयभान बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व व्यक्तित्व के धनी इंसान है।सामाजिक संस्था श्री कृष्ण नव चेतना संस्थान प्रयागराज के संस्थापक सदस्य भी हैं। इसके साथ ही साथ निर्धन परिवार की बेटियों की शादी,जरूरतमंदों का सहयोग व पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाते हैं। इस मौके पर राजीव पाठक,हरिओम प्रताप,ऋतु श्रीवास्तव,प्रीति सिंह,एचडीएफसी बैंक मैनेजर शैलेश यादव सहित जनपद के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top