एसपी ने 8 थानाध्यक्ष समेत कई उपनिरीक्षको इधर से उधर किया –
स्थांतरण से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप –
लंबे समय से थानों में जमे पुलिसकर्मियों के बीच मचा खलबली –
जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी, एस आनन्द ने तबादला किया –
इसी कड़ी में भीमपुरा, प्रभारी निरीक्षक, विकास चन्द्र पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षण सहतवार बनाया
योगेंद्र सिंह को बांसडीह से सुखपुरा भेजा, गजानंद चौबे को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक फेफना बनाया
अपराध शाखा से रामायण प्रसाद सिंह को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा बनाया
स्वतंत्र सिंह को रसड़ा से प्रभारी निरीक्षक बाँसडीह बनाया, हिमेंद्र सिंह को सुखपुरा से अपराध शाखा भेजा –
फेफना थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह को थानाध्यक्ष रेवती बनाया,
अखिलेश चन्द्र पाण्डेय को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बाँसडीहरोड बनाया –
मनोज सिंह को सहतवार थानाध्यक्ष से भीमपुरा थानाध्यक्ष बनाया –
बाँसडीह रोड थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह को एसएसआई कोतवाली बनाया
थानाध्यक्ष समेत लगभग तीन दर्जन उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर –