चोरों के हौसले बुलंद पुलिस सो रही है चैन की नींद
सुखपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सरकारी बियर की दुकान में बुधवार की रात चोरों ने करकट के छत के सहारे दुकान में उतरकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया।इसकी जानकारी तब हुई ।जब दुकान का सेल्समेन बृहस्पतिवार को सुबह दुकान खोलने आया।तो देखा कि उसमें रखा कैश बॉक्स खुला पड़ा है। इसमें लगभग तीन-चार दिन के बिक्री का लगभग ढाई लाख से ऊपर पैसा गायब है।इस पर तुरंत सेल्समेन अमितेश गिरी द्वारा दुकान मालिक और सुखपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। चोरी किस घटना और मौके का निरीक्षण से यह प्रतीत होता है ।कि चोर दुकान के भौगोलिक स्थिति को पहले से जानते थे। उनको जानकारी थी। कि छत का करकट ऊपर से जर्जर है। जिसे आसानी से उखाड़ कर नीचे उतरा जा सकता है।जर्जर करकट होने का लाभ उठाते हुए। आसानी से नीचे उतर कर आराम से उसमें रखा कैश बॉक्स का पैसा लेकर निकल गये। पिछले दिनों इसी तरह एसबीआई के सीएसपी और बीएसएनल के टावर पर भी चोरों ने इसी प्रकार की चोरी को अंजाम दिया था।जिसका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है ।तब तक चोरी की बड़ी वारदात को चोर अंजाम देकर निकल गए।इसके अलावा दर्जनों छोटी बड़ी ऐसी चोरीयां है जिनका पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद और आम जनमानस में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह ने बताया कि घटना से संबंधित कोई प्रार्थना पत्र अभी तक नहीं मिला है। ऐसे पुलिस मामले का संज्ञान लेकर जांच कर रही है। जांच कर मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।
