अजीत विक्रम
गाजीपुर जेल में बुधवार को एक बंदी पीपल के पेड़ से लटकता पाया गया। सूचना मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बैरक नंबर 3 में निरुद्ध विचाराधीन बंदी का नाम अमन कुमार बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम समेत अन्य आला अधिकारी जेल में पहुंच गए और मामले की जानकारी हासिल की। घटना के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह कटघरे में खड़ा हो गया है। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जेल परिसर स्थित पीपल के पेड़ से बंदी का शव लटकता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही अफसरो की टीम मौके पर भेज दी गई। मृतक पास्को और दुष्कर्म मामले में जेल में निरुध्द था।