कृपाशंकर यादव मंडल प्रभारी वाराणसी
गाजीपुर । अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान गाजीपुर के द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर 2023 को बहादुर बनवासी बस्ती में आयोजित किया गया इसके साथ ही जिले के 10 वनवासी बस्तियों में अलीपुर मंदरा, पौटा ,रामदसपुर, मीरपुर, दरौली, सिस्वारे, बरहपारे, कादीपुर बहादुर, सौरभ में संचालित एकल विद्यालयों एवं श्रद्धा जागरण केदो पर मनाया गया उक्त कार्यक्रम में सेवा समर्पण संस्थान के प्रांतीय सह मंत्री संजीव गुप्ता गाजीपुर, जिला संरक्षक रामराज बनवासी, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह, संपर्क प्रमुख संतोष जायसवाल,सह मंत्री वीरेंद्र चौहान ,संगठन मंत्री हरिहर बनवासी, उपाध्यक्ष नगीना बनवासी, ग्राम प्रधान खेताबपुर डॉक्टर ओम प्रकाश यादव,लक्ष्मण ,राणा बनवासी ,ओम प्रकाश मौर्य कमलेश आदि उपस्थित रहे।