लाखों खर्च के बाद नहीं है अमृत सरोवर में पानी – ग्रामीण कैसे करेंगे छठ पूजा

कमलेश यादव

गाजीपुर।जखनियां
स्थानीय ब्लाक से सटी ग्राम पंचायत शाहापुर सोम्मर राय में लाखों रुपए खर्च कर अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया लेकिन अमृत सरोवर में पानी न होने से ग्रामीणों के सामने अब छठ पूजा करने की समस्या खड़ी हो गई है गांव वालों का कहना है कि जब तक अमृत सरोवर नहीं बना था तब तक पोखर में मछली पालन के लिए हमेशा पानी भरा रहता था जिसमें गांव वाले छठ पूजा आसानी से करते थे लेकिन शाशन द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया और बताया गया कि यहां पर घाट से लेकर पानी सहित इंटरलॉकिंग लगाकर इसे सुसज्जित किया जाएगा जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी लेकिन यह सब मात्रा हवा हवाई ही साबित हो रहा है कई ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह पोखरे में पानी भरवा ले जो पैसा लगेगा वह दे दिया जाएगा वहीं ग्राम सचिव ने कहा कि अगर पोखरे में पानी नहीं है तो छठ के पहले पानी की व्यवस्था की जाएगी पोखरी पर इंटरलॉकिंग नहीं कराई गई लेकिन गांव में खड़ंजे के ऊपर इंटरलॉकिंग जोर शोर से कराई गई है जबकि अमृत सरोवर जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है उसे ठीक करने के लिए अधिकारियों से बात करने पर वे पैसा नहीं होने की दुहाई देते हैं अब लोगों के समझ में यह नहीं आ रहा है कि अन्य कामों में पैसा लग रहा है लेकिन गांव में जो जरूरी काम है उसके लिए पर्याप्त धन नहीं है।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top