साक्षात्कार हेतु सूचना
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि”बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी महोदय बलिया के अनुमोदन के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 15.11.2023 को सांय 4.00 बजे से साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गयी थी ।
दिनांक 15.11.2023 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण जिलाधिकारी महोदय के सहमति के क्रम में उक्त साक्षात्कार की तिथि एवं समय परिवर्तित करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 16.11.2023 को प्रातः 11-00 बजे से निर्धारित की गयी है ।
अस्तु जिलास्तरीय चयन एंव क्रियान्वयन समिति के समस्त सदस्यगण, कृपया जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित साक्षात्कार हेतु चयन समिति की उक्त बैठक में दिनांक 16.11.2023 को ससमय प्रतिभाग कर आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेने का कष्ट करें।
