कृपाशंकर यादव मंडल प्रभारी वाराणसी
वाराणसी| देश को जगाने का काम जो पहली पीढ़ी ने किया उसे जगाने की जरूरत है यह बात वाराणसी के पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय प्रभु नारायण सिंह की 104वीं जयंती समारोह के अवसर पर बोलते हुए अपने लहुराबीर स्थित आवास पर कहा कि बदलाव के लिए गांधी के रास्ते पर चलना होगा इस क्रम में समाजवादी नेता विजय नारायण ने कहा कि बि एच यू की शर्मनाक घटना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी कुछ हजम नहीं हो रही है बि एच यू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में प्रभु बाबू की अविस्मरणीय भूमिका रही है काशी विद्यापीठ के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बनारस की धरती पर नए सिरे से आंदोलन की जरूरत है जगन्नाथ कुशवाहा ने कहा कि हमारे सपनों पर कुठाराघात होने पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने जन जागरण के लिए आंदोलन किया था प्रोफेसर अनिल उपाध्याय ने कहा वर्तमान में पूरा देश वैचारिक शून्यता में बदल गया है उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कहा कि बी एच यू के छात्र आंदोलन में प्रभु बाबू का नाम अग्रणी रहेगा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव सिंह ने बीएचयू में छात्रा के साथ बलात्कार को शर्मनाक बताया पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा प्रभु बाबू जैसे नेता की आज जरूरत है प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की शर्मनाक घटना पर चुप क्यों हैं पूर्व सांसद चंदौली रामकिशन यादव ने कहा कि छात्रा के साथ बलात्कार पर बड़े आंदोलन की जरूरत है स्वर्गीय प्रभु नारायण सिंह की जयंती समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री गोपाल यादव ,दिलीप डे, डॉक्टर रविंद्र द्विवेदी, गिरजापति यादव, डॉक्टर बीपी सिंह, कुंवर सुरेश सिंह, डॉक्टर दुर्गा प्रसाद , लालू यादव, प्रहलाद तिवारी , अम्बरीष सिंह भोला ,आलोक सिंह ,डॉक्टर श्याम प्रताप सिंह, वैभव सिंह, बृजकिशोर सिंह, देवेंद्र पांडेय तथा अभय परमार आदि भी मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय नारायण तथा संचालन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया