अजीत विक्रम
गाजीपुर।जखनिया स्थानीय कस्बे में शनिवार की दोपहर उप जिलाधिकारी जखनिया कमलेश कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी भुडकुडा शेखर सेंगर प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने दीपावली त्योहार के मद्देनजर कस्बे में पैदल गस्त कर व्यापारियों को सुरक्षित रहते हुए व्यापार करने का भरोसा दिलाया पुलिस ने कस्बे के सभी गलियों सहित सुनार गली में भी भ्रमण किया और बड़े व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हुए कहा कि वह त्यौहार में अपना कारोबार सुरक्षित तरीके से करें किसी अनहोनी की सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचना दें वही उन्होंने बताया कि त्यौहार की वजह से कस्बे में हमेशा पुलिस गस्त कर रही है व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है