जिलाधिकारी ने की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं को जोड़ने और न‌ई मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारियां अभी से भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमने पोलिंग बूथ की सूची निर्वाचन आयोग को भेजा दिया था, जिसका अनुमोदन आयोग ने कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग भी हो गई है। अब मतदाता सूची को त्रुटि रहित और अध्यावधिक बनाने का काम चल रहा है जो 27 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 9 दिसंबर तक चलेगा। इसमें नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6, त्रुटि पूर्ण नाम होने पर फार्म संख्या 7 और ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र एवं एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले मतदाता के लिए फार्म संख्या 8 भरा जा रहा है। यह फॉर्म सभी पोलिंग बूथ पर उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण की विशेष तिथियां 25- 26 नवंबर और 2-3 दिसंबर रह गई है। सभी बीएलओ प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने बूथ पर बैठे। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि जहां भी पोलिंग बूथ बनाया है वहां पर पदाभिहित अधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं और अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ का भ्रमण कर बीएलओ से संपर्क कर कमियों को दूर करें।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएस‌ए को निर्देश दिया कि पोलिंग बूथ जिन-जिन सरकारी भवनों और स्कूलों में बना है उसकी साफ सफाई विशेष पुनरीक्षण तिथियों के दिन नगर पालिका और नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ की मदद से सुनिश्चित करवाएं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्वाचन से संबंधित सभी जिलास्तरीय अधिकारियों, बूथ सेक्टर ऑफीसर्स की विधानसभावार ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को वलनरेबल मैपिंग के बिंदुओं को पढ़ने को कहा और इसकी रिपोर्ट 20 नवंबर तक देने का निर्देश दिया। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top