मानस जीवन में भगवान से बढ़कर कुछ नहीं है, कथावाचक श्री राम तिवारी

कृपाशंकर यादव

गोला चोलापुर वाराणसी जब सत्संग की प्राप्ति होती है तो समझना चाहिए भगवत की कृपा हो गई कथा के समापन के अवसर पर कथावाचक श्री राम तिवारी ने कहा कि मानस जीवन में भगवान से बढ़कर कुछ नहीं है राम वनगमन के बाद जब सुमंत अयोध्या लौटकर राजा दशरथ से पूरी बात बताते हैं तब राजा दशरथ ने दुखी होकर प्राण त्याग दिए कथा के क्रम में श्री तिवारी ने बाली वध पंचवटी में राम के पहुंचने आदि प्रसंग पर सविस्तार वर्णन किया श्रोता गण कथा के दौरान मंत्रमुग्ध होकर श्रवण करते रहे राम कथा के शुभारंभ से पूर्ण बालाजी राय एच एस एकैडमी कथावाचक श्री राम तिवारी का माल्याअर्पण कर स्वागत किया पुनःपत्रकार देवेंद्र पांडेय के दीप प्रज्वलन के बाद कथा का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राज्यसभा के पूर्व उपसभापति स्वर्गीय श्याम लाल यादव की बहु एवं भाजपा नेत्री श्रीमती शालिनी यादव का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत हुआ इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी नेता स्वर्गीय प्रभु नारायण सिंह के पौत्र अभय परमार को भी समिति की ओर से अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया एवं जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया पांडेय जी का अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया अंत में आरती के बाद विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के आयोजन विजय सिंह ने आगंतु को के प्रति धन्यवाद प्रगट किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह( शिक्षक), राजेश सिंह ,रमाशंकर यादव, सुरेंद्र सिंह (रघुवंशी) विजय यादव, भरत जायसवाल ,हरिश्चंद्र चौबे, महेंद्र नारायण सिंह ,श्याम सुंदर विश्वकर्मा श्याम कृष्ण प्रसाद, हरिश्चंद्र ,डॉ श्याम प्रताप सिंह, जगदीश सिंह त्रिभुवन नारायण चौबे आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष ने समिति के सभी सदस्यों को अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top