अजीत विक्रम
गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर शाम बहादुरगंज नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रेयाज अंसारी की सफारी गाड़ी को बरामद करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन की फर्जी डिग्री मामले में की गई गिरफ्तारी के बाद से पुलिस पति नपा अध्यक्ष रेयाज अंसारी की तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को पुलिस ने बीते 28 अक्तूबर को फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हो सका है। पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन की गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन प्रबंधक नजीर अहमद के साथ तत्कालीन अध्यक्ष परवेज जमाल और तत्कालीन प्रधानाचार्य जियाउल इस्लाम को पुलिस ने आरोपी बनाया है। इस मामले में बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रेयाज अंसारी को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनके हाथ नहीं लग सका है। देर शाम पुलिस रेयाज अंसारी की सफारी गाड़ी को बरामद करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर ली और वाहन कोतवाली लेकर आई। ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ड्राइवर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर रेयाज अंसारी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन थाने में है। इस संबंध में अधिक जानकारी उच्चाधिकारियों से मिलेगी।