रसोईयों के मानदेय भुगतान का निर्देश
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने आगामी पर्व-त्योहारों की देखते हुए रसोईयों का मानदेय तत्काल भुगतान करने के जिला समन्वयक (मिड डे मील) अजित कुमार पाठक को पत्र जारी किया है। उन्होंने श्री पाठक को आदेशित किया जाता है कि रसोईयों के मानदेय भुगतान के लिए आठ नवम्बर को दोपहर दो बजे तक पत्रावली प्रस्तुत करें, ताकि जिलाधिकारी से अनुमोदन कराकर त्योहारों के पहले मानदेय का भुगतान किया जा सकें।
