अजीत विक्रम
गाजीपुर! जनपद के जखनिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसपुर में दिव्यांग आवास के आवंटन में घोर धांधली पाई गई है संबंधित सचिव द्वारा धनउगाई की गई धन उगाही के कारण जो पात्र व्यक्ति हैं उनको आवास नहीं मिल पाया है तथा अपात्र जिसको पक्का मकान है फिर भी उसको विकलांग आवास आवंटित किया गया है जिसकी शिकायत परियोजना निदेशक को दिया गया उनके द्वारा अपने अधीनस्थ बाबू को बुलाकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए चिट्ठी जारी करने का आदेश संबंधित खंड विकास अधिकारी जखनिया को देने के लिए कहा गया और तत्काल तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है अब देखना है कि शिकायत के बाद परियोजना निदेशक महोदय द्वारा कितनी स्वछता पूर्वक कार्यवाही की जाती है यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा !