रिपोर्ट शिवपूजन चौबे
जिला ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर, खनन अधिकारी के गहन छापेमारी के दौरान सिकटिया घाट पर बालू माफियाओं द्वारा ट्राली पर अवैध बालू लोड किया जा रहा था। आपको बताते चलें कि कुशीनगर खनन अधिकारी को सूचना मिली कि बालू माफिया सिकटिया घाट के समीप बालू खनन कर रहे हैं। तो उन्होंनेफोर्स सहित वहां पहुंचा। तो गाड़ी देखकर बालू माफिया ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर वहां से फरार हो गए। खनन अधिकारी की सूचना पर थानाध्यक्ष रामकोला ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया।