प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ पाने के लिए गैस एजेंसियों पर सम्पर्क कर करवाएं आधार ई-केवाईसी

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर ।  जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर, 2023 दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल दिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके क्रियान्वयन हेतु गैस कम्पनियों तथा घरेलू गैस एजेन्सियों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा लीड बैक मैनेजर, यू0बी0आई0, गाजीपुर के साथ आई0ओ0सी0 एवं बी0पी0सी0 (एल0पी0जी0) के सेल्स आफिसर/बिक्रय प्रबन्धकों एवं जनपद के समस्त घरेलू गैस एजेन्सियों के स्वामियों/प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों तथा सभी पूर्ति निरीक्षकों के साथ दिनांक 04.11.2023 को अपराह्न 03.00 बजे रायफल क्लब, गाजीपुर में बैठक की गयी।
जनपद गाजीपुर में वर्तमान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 291420 है, जो जनपद के 65 घरेलू गैस एजेन्सियों के कनेक्शन धारक है। शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में निम्न व्यवस्था की जानी हैः- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी जिनके बैक खाते आधार लिंक होगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डी0बी0सी0 (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा जिन उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारियों को वर्तमान में 05 किग्रा का सिलेण्डर निर्गत किया गया है, उनको उनकी मॉग पर 14.2 किग्रा के सिलेण्डरों में परिवर्तित किये जाने का विकल्प दिया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा0 के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी। इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके उपरान्त सब्सिडी की धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा अंतरित की जायेगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों के खाते में पृथक-पृथक किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत ए0सी0टी0सी0 के लाभार्थियों जिनका आधार बैक खाते से सत्यापित/प्रमाणित होकर लिंक है। सर्वप्रथम उन्ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित अवशेष लाभार्थियों के जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जायेंगे, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित किया जायेगा। इस हेतु जिन ए0सी0टी0सी0/बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों का अभी तक आधार प्रमाणीकरण सत्यापन नहीं हो पाया है, उनका ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन एवं ई-केवाईसी कराया जायेगा, जिसमें प्रशासन द्वारा सहयोग किया जायेगा।  
सभी एजेन्सी संचालकों द्वारा बैठक में जानकारी उपलब्ध करायी गयी कि उनके पास पर्याप्त संख्या में डिवाईसे (मशीने) उपलब्ध है और सप्ताह में लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए सातो दिन एजेन्सी पर वर्किग-डे कर दिया गया है, जिससे जैसे ही उज्ज्वला योजना का लाभार्थी एजेन्सी कार्यालय पर आये उसका उज्ज्वला योजना का कनेक्शन का के0वाई0सी0 अपडेट करा दिया जाय और उसका आधार सत्यापित कराकर उसके बैक खाते से जुड़वा दिया जाये।
लीड बैक मैनेजर यू0बी0आई0 गाजीपुर द्वारा आश्वासन दिया गया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आधार बैक में सत्यापित किये जाने उनके खाते से सत्यापित आधार जोड़े जाने के सम्बन्ध में लाभार्थियों के बैक पर आने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करा ली जायेगी, जिससे लाभार्थियों को कोई असुविधा न हों। लीड बैक मैनेजर द्वारा यह भी बताया गया कि बड़ौदा यू0पी0ग्रामीण बैक में आधार सत्यापन हेतु मशीन उपलब्ध नहीं है। इस बैक से सम्बन्धित लाभार्थियों का आधार सत्यापन उक्त बैक से बी0सी0 प्वाईन्ट पर होगा। सम्बन्धित लाभार्थी बड़ौदा यू0पी0ग्रामीण बैक से जानकारी कर उनके बी0सी0 प्वाईन्ट पर जाकर अपने खाते का आधार सत्यापित कराये।
ऑयल कम्पनियों द्वारा आधार प्रमाणन हेतु एप्प विकसित किये जाने की कार्यवाही 02 दिन के अन्दर पूर्ण की जाय। एप्प विकसित होने पर उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर पर भी एप्प डाउनलोड कराते हुए आधार प्रमाणन का कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाय। आयल कम्पनी एवं एजेन्सी संचालक उक्त का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए होर्डिग/बैनर सभी गैस एजेन्सी संचालक अपनी गैस एजेन्सी पर लगायेगें और बी0सी0टी0सी0 (बैक कैश ट्रान्सफर कम्पलाईट) के लाभार्थियों से सम्पर्क कर उन्हे बैक शाखा भेजकर उनके आधार का सत्यापन कराकर उनका बैक खाता आधार से लिंक तत्परता पूर्वक करायेगें। एजेन्सी संचालकों द्वारा जगह-जगह कैम्प लगाकर भी अधिकत्तर लाभार्थियों का आधार प्रमाणन एवं ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करायेगें। इस सम्बन्ध में प्रचार हेतु पम्पलेट, मोबाईल डिलीवरी वैन आदि का भी प्रयोग करें। बायोमैट्रिक/आयरिस द्वारा आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क घरेलू गैस सिलेण्डर रीफिल दिये जाने का कार्य पूर्ण किया जायेगा।
   एतद्द्वारा द्वारा जनपद के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को जनहित में सूचित किया जाता है कि जिनका आधार कार्ड उनके बैक खाते से सत्यापित हो और लिंक हो ऐसे लाभार्थी प्रथम चरण में माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत घरेलू गैस की बुकिंग कराते हुए नगद धनराशि देकर गैस सिलेण्डर प्राप्त करें, जिन उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के अभी तक आधार प्रमाणित न हो वे तत्काल एजेन्सी से सम्पर्क कर अपने आधार प्रमाणित (ई-केवाईसी) करा लें और जिन लाभार्थियों से बैक खाते आधार से लिंक नहीं है, वे अपने सम्बन्धित बैक से सम्पर्क कर अपने बैक खाते को आधार से लिंक करा ले। लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर आई0ओ0सी0 के लाभार्थी मो0नं0 7985623451 एवं बी0पी0सी0 के लाभार्थी मो0नं0 9756200246 तथा एच0पी0सी के लाभार्थी मो0नं0 8882376414 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करायें।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top