राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया

प्रकाशनार्थ

बलिया, 06.11.2023,
महिला समन्वय समिति, बलिया विभाग के तत्वाधान में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर व.मा.विद्यालय माल्देपुर बलिया के परिसर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने व नारी स्वावलंबन को दर्शित करने हेतु नन्दिनी तिवारी व गायत्री परिवार के नेतृत्व में विविध सामाजिक संस्थानों द्वारा स्वदेशी व घर पर स्वनिर्मित वस्तुओं व खाद्य पदार्थों का समाज व परिवार में महत्व बढ़ाने के उद्देश्य से स्टॉल व प्रदर्शनी लगाई गई।
इस प्रदर्शनी के दौरान कपड़े से बने बैग, रस्सी से बने बैग, मोटे अनाज से बने व्यंजन जैसे सावां के चावल की खीर, बाजरे से बनी बर्फी, मठरी आदि, गाय के गोबर से बने दिए और धूप, घर पर निर्मित मोमबत्ती, रुई की बत्ती, सत्तू, बेसन, विविध प्रकार के अचार, जैम, चटनी व मिट्टी के दियों की प्रदर्शनी लगी थी, जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री तुलसीराम जी, जिला प्रचारक श्री विशाल जी, विभाग कार्यवाह श्री राम विलास जी, जिला कार्यवाह श्री हरनाम जी, सह जिला कार्यवाह अरुण मणि के साथ संघ व महिला समन्वय के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भवदीय

मारुति नन्दन
प्रचार प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
मो.न. 9415252121

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top