रिपोर्ट शिवपूजन चौबे
जिला ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर, जनपद में खड्डा तहसील मे तहसीलदार कार्यालय मे मानदेय पर नियुक्त बहादुर नाम का कर्मचारी लोगों से धन वसूली करता है। आपको बताते चलें कि खड्डा तहसील में तहसीलदार के ऑफिस में क्लर्क के पद पर कार्य करने वाला यह बहादुर नाम का कर्मचारी बिना पैसे का किसी का कार्य नहीं करता है। इस कर्मचारी के धन वसूली के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। परंतु खेद की बात यह है। कि इस कर्मचारी के गतिविधियों पर यहां के उच्च अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है।