बलिया में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, लापरवाह हो रहा स्वास्थ्य विभाग |
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बलिया के सीएमओ को ज्ञापन सौपा गया, बलिया में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों, स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही, सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था न होना, ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता सुनिश्चित न होना, गरीब मरीजों को इलाज के नाम पर धनउगाही, आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर श्री अभिषेक सिंह आज अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ सीएमओ कार्यालय बलिया डॉ. योगेश को ज्ञापन देते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया और चेताया की समय रहते अगर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो एक बड़े आंदोलन के लिए हम लोग तैयार हैं लेकिन बलिया के गरीब जनता को इलाज के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा, इस मौके पर श्री अमित सिंह,सीमा राजभर,मिथिलेश यादव,जितेश सोनी, सुजीत तिवारी,राजेंद्र यादव, मारकंडेय यादव, बादल प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
