जिलाधिकारी ने किया विपणन शाखा कसया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

सभी धान क्रय केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।:- डीएम
रिपोर्ट शिवपूजन चौबे कुशीनगर
कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज जनपद के विपणन शाखा कसया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में खाद्य विभाग द्वारा संचालित विपणन शाखा कसया धान क्रय केंद्र के निरीक्षण दौरान साफ सफाई की व्यवस्था, बोरो की उपलब्धता, वजन के मशीन, डस्ट पावडर मशीन ,बिजली की व्यवस्था, खरीदे हुए धान को रखने की व्यवस्था की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी लेते हुए डिप्टी आरएमओ को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने, धान क्रय केंद्रों की मरम्मत कराने , त्रिपाल बिछाकर मशीनों को उचित स्थानों पर रखने हेतु निर्देशित किया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में डिप्टी आरएमओ (खाद्य एवं विपणन अधिकारी) विनय प्रताप सिंह से जनपद में कुल धान क्रय केंद्रों की संख्या, वर्तमान में धान क्रय हेतु किसानों के पंजीकरण की संख्या, पूर्व एवं वर्तमान वर्ष धान क्रय का लक्ष्य, न्यूनतम समर्थन मूल्य इत्यादि की जानकारी ली । खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी जनपद में 82 धान क्रय केंद्र संचालित है जिसपर तहसील स्तर पर सभी उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं क्रय केंद्रों पर लेखपालों को नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है ,3000 किसानों ने धान क्रय हेतु पंजीकरण कराया है तथा फरवरी 2024 तक 89 हजार कुंतल धान क्रय करने का लक्ष्य है।

जिलाधिकारी ने खाद्य एवं विपणन अधिकारी को जनपद के सभी धान क्रय केंद्र पर सभी बेसिक सुविधायें सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा धान क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही धान खरीद सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदित हो कि सरकार द्वारा निर्धारित धान खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2183 प्रति कुंतल है सभी किसानों को धान का सही समर्थन मूल्य प्राप्त हो।

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को धान क्रय में पूरी तत्परता बरते जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि धान क्रय शासन की प्राथमिकता का विषय है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आए हुए किसानों के साथ मित्रवत एवं सम्मानजनक व्यवहार करें। साथ ही किसी भी प्रकार की उन्हे कोई असुविधा न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखे। किसानों का ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने हेतु किसानों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top