कमलेश यादव पहल टुडे
गाजीपुर । सरदर बल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता और अखंडता के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आज ग़ाज़ीपुर के विभिन्न विभागों द्वारा भी सरदर भल्लभ भाई पटेल की जयंती को धूम धाम से मनाया जा रहा है। वही पुलिस विभाग द्वारा सरदर बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन से निकली गई। जो एसपी कार्यालय पर आ कर समाप्त हुआ। 5 किलोमीटर की साइकिल रैली का नेतृत्व खुद एसपी ओमवीर साइकिल चलाकर किया। साइकिल रैली में एसपी के अलावा एसपी सिटी ज्ञानेंद्र, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ सिटी गौरव कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान साइकिल रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि आज सरदर बल्लभ भाई पटेल की जयंती है। जिसको एकता और अखंडता के रूम में विभिन्न विभागों द्वारा भी मनाया जा रहा है। सरदर बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पुलिस विभाग के द्वारा भी मनाया जा रहा है। आज पुलिस विभाग द्वारा सरदर बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन से साइकिल रैली निकाली गई है। सरदर बल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता और अखंडता के रूप में मनाया जाता है।