साहित्य चेतना समाज का 38वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

अजीत विक्रम

गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज का 38वाँ स्थापना दिवस रविवार की शाम नगर के महुआबाग स्थित ‘कान्हा हवेली’ में समारोहपूर्वक मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि पूरे विश्व में भ्रमण कर भगवद्गीता के संदेश के प्रचार-प्रसार में संलग्न गुरुकुल फाउण्डेशन मिशिगन,अमेरिका के संस्थापक योगी आनन्द जी थे।अध्यक्षता लखेश्वर ब्रह्म आयुर्वेद ट्रस्ट सोनहरिया के संस्थापक ज्ञान मूर्ति संत व विचारक यूश जी महाराज ने की।अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डाॅ.रविनन्दन वर्मा व सचिव हीरा राम गुप्ता ने किया।संचालन संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने किया।
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से हुआ।सेन्ट जाॅन्स स्कूल की संगीत शिक्षिका माया नायर ने सरस्वती वंदना की।संस्था की मऊ इकाई ने संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर को अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया।अध्यक्ष बालकृष्ण ठरड ने संस्था की 38वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला।समारोह में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी के संगीत संकाय के डाॅ.विजय कपूर को संस्था द्वारा ‘चेतना सम्मान’ से सम्मानित किया गया।डाॅ.विजय कपूर एवं उनकी टीम ने सांगितिक प्रस्तुति कर सभी को रससिक्त कर दिया।उनके सुर,लय व ताल पर लोग करतल ध्वनि करने को विवश हो गये।योगी आनन्द ने संस्था को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के संस्था विगत 38वर्षों से साहित्य,संस्कृति व समाज की सेवा का कार्य कर रही है,वह सराहनीय व अनुकरणीय है।युश महाराज ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्थान-स्थान पर यदि ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जाएं तो समाज का काफी भला हो सकता है।समारोह में प्रमुख रूप से अक्षय दूबे,डाॅ.सानन्द सिंह,डा.एम.डी.सिंह,दिलीप आर्य,राजू उपाध्याय,डाॅ. पारसनाथ सिंह,डाॅ.अक्षय पाण्डेय,संजीव सिंह,प्रो.अमरनाथ राय,अमिताभ अनिल दूबे,डाॅ.व्यासमुनि राय,विनोद उपाध्याय,राजेश्वर सिंह,हर्षित श्रीवास्तव,शशिकांत राय,किरनबाला राय,संगीता तिवारी,रागिनी त्रिपाठी,पुष्पा गुप्त्,दौलत गुप्ता,खालिद अमीर,बादशाह राही आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top