ब्रेकिंग न्यूज,अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक दर्जन घायल, चार की हुई मौत

*चार का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, चार किए गए वाराणसी के लिए रेफर।

मिड्ढा गाँव सूरज पैलेस से खाना बनाकर टेम्पो से जा रहे थे मऊ

*डीएम, एसपी व सीएमओ पहुंचे जिला अस्पताल।

घायलों से की बातचीत*

गड़वार थाने के चिलकहर चट्टी के पास हुआ बड़ा हादसा

बलिया। हम आपको बताते चले की गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी के पुलिया के पास टेम्पो और टेम्पो की आड़ में सो रहे लोगों को रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।

जिसमें करीब दर्जन लोग घायल हो गए।

जबकि चार लोगों की मौत हो गई है ।

वही आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया,

जहा जिला अस्पताल पहुंचे आठ लोगों में चार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

सभी मृतक व घायल मऊ जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित सूरज पैलेस में किसी मुस्लिम बिरादरी की शादी में सभी खाना बनाने मऊ से आए थे।

जिसमें 11 बावर्ची और एक टेंपो चालक था।

शनिवार की रात खाना बनाने के बाद सभी लोग टेंपो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।

घायलों की माने तो वह चिलकहर पुलिया के पास नींद आने पर।

कुछ लोग टेंपो में और कुछ सड़क के किनारे लेट गए।

इसके बाद हादसा कैसे हुआ, कुछ पता नही है ।

इस भीषण हादसे में चालक समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए।

जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

घायलों में मोहम्मद आफताब 38 पुत्र इरशाद अहमद मऊ,

सेराज 45 वर्ष पुत्र अलाउद्दीन

शमीम अहमद 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज

इस्माइल उम्र 26 वर्ष पुत्र जलालुद्दीन

मोहम्मद हासिम उम्र 21 वर्ष पुत्र सफरू रहमान

अमिताभ आलम 34 वर्ष पुत्र असनुला

इस्तकार अहमद उम्र 55 वर्ष पुत्र मुस्तकीम अहमद

अबुलैस 42 मऊ के रहने वाले है।

वही मृतकों की शिनाख्त
फिरोज अहमद उम्र 45 पुत्र इजहार,

खुर्शीद अहमद उम्र 58 पुत्र मुख्तार अहमद,

मंजर कमाल उम्र 34 पुत्र स्व सब्बीरअहमद,

मोहम्मद 65 पुत्र रफिल्लाह निवासी मऊ के रूप में परिजनों व रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल पहुँच कर की।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि बलिया से खाना बना कर सभी लोग टेंपो से मऊ जा रहे थे।

रास्ते मे गड़वार थाना के चिलकहर के पास देर रात्रि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।

जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसमें से चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top