किसानों की समृद्धि से ही भारत देश स्वाभिमानी एवं आत्मनिर्भर बन सकता है : सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त

अजीत विक्रम

गाजीपुर । बलिया लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की सराहनीय पहल शुरू की गई है। जिसके चलते जन संवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है और यह जनसेवा की अहम कड़ी सावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। ताकि देश को समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त शनिवार को मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कनुवान गांव के जूनियर हाई स्कूल के पा़ंगण में ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी शिकायतें व समस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर गा़मीणों ने सांसद को बताया कि किसान सोलरपंप के लिए आवेदन करें। जिसमें सरकार की ओर से 70 प़तिशत सब्सिडी दे रही है। उन्होंने गंगा किनारे पांच किलोमीटर के दायरे में पा़कृतिक खेती के लिए किसानों का आवाहृन करते हुए कहा कि इस पर सरकार आर्थिक सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जब देश का किसान समृध्द होगा तो भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा होगा। उन्होंने विश्वकर्मा योजना में अधिक से अधिक लोहार,नाऊ,कोहार आदि जाति के लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर सांसद को बताया कि पातालगंगा सब्जी मंडी कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है। जिससे इस करईल इलाके के किसान हलकान हैं।इस पर सांसद ने कहा कि पातालगंगा मंडी कहीं अन्य स्थानांतरण नहीं होगा।वह भांवरकोल में ही अवस्थित रहेगा। भांवरकोल क्षेत्र में बिजली से सिंचाई की ब्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा । गा़मीणों ने गंगा नदी पर बनने वाले पक्के पुल को लेकर हो रही भांन्तियों पर विराम लगाते हुए कहा कि मुहम्मदाबाद विधानसभा में जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटवां लटठूडईह मार्ग का निर्माण पूर्व बिधायक स्व0 कृष्णानंद राय के नाम से होगा। इस मौके पर कनुवान गांव में पूर्व विधायक स्व0 कृष्णानंद राय के नाम पर व्यायामशाला के लिए 10 लाख रुपए देने का वादा किया। इसके लिए बजट अवमुक्त किया जा चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा पांन्डेय एवं संचालन मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत प़तिनिधी अनिल राय मुन्ना, रबीन्द्र राय, दुर्गा राय, जितेन्द्र राय विमलेश राय, उपेन्द्र नाथ राय, पियूष राय, भगवती राय, रविशंकर राय संजू, लालबहादुर कन्नौजिया,आत्मेश मिश्र, जयशंकर राय, भानू प्रताप राय, संजय राय, विनय राय,नीरज राय, मृत्युंजय राय,रामप्रकाश यादव, शशिकांन्त राय, मानसमणि राय, हीरालाल प्रजापति, रामलाल, ओमप्रकाश, रामाश्रय यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top