एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 36 नमूनें जॉच किये गये

अजीत विक्रम

गाजीपुर । सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से नगर पालिका परिषद गाजीपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 36 नमूनें जॉच किये गये। निकट पी0जी0 कालेज चौराहा गाजीपुर से एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से खजूर लड्डू का 01 नमूना, बूॅदी का लड्डू 02 छेना मिठाई, गुलाब जामुन, बर्फी एवं पेड़ा के 08 नमूनें, मसाले 06 नमूने, भुना चना 02 नमूनें, बेसन का 01 नमूना, दाले के 02 नमूनें, मूगफली का दाना का 01 नमूना, कुल 23 नमूनें जॉच किये गये जिनमें से, मिल्क स्वीट के 01 नमूनें (स्टार्च) बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया काली मिर्च के 01 नमूना में अधिक मात्रा में सिन्थेटिक कलर पाया गया। आदर्श बाजार गाजीपुर से एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से मिल्क स्वीट्स के 11 नमूनें, बॅूदी का लड्डू व जलेबी के एक-एक नमूनें, कुल 13 नमूनें जॉच किये गये जिनमें से बर्फी एवं गुलाब जामुन के एक-एक नमूनें बाह्य पदार्थ युक्त पाये गये। मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। एफ0एस0डब्ल्यू वैन का संचालन  मो0 हनीफ लैब टेक्नीशियन एवं  समला प्रसाद यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा किया गया एवं  नबीउल्लाह खाद्य सहायक द्वारा टीम का सहयोग किया गया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top