सपाइयों ने धूमधाम से मनाई महर्षि बाल्मीकि‍ जयंती

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर महाकाव्य रामायण के रचनाकार राष्ट्रकवि महर्षि बाल्मीकि की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सत्य और सदाचार को अपनाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी का व्यक्तित्व अत्यंत विराट था। उन्होंने उन्हें आदि कवि बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी रचनाओं से मर्यादा,सत्य,प्रेम,मित्रत्व व सेवक के धर्म को परिभाषित किया। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा और आदर्शों को अपनाकर प्रगतिशील और समरसता युक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में बाल्मीकि जी के मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक उनके आदर्श और विचार सदैव हम सबके लिए प्रेरणा पुंज रहेंगे। उनके जीवन का समता, त्याग और करूणा का संदेश सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामधारी यादव, सदानंद यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, निजामुद्दीन खां,डॉ समीर सिंह, दिनेश यादव,राजेश यादव, विभा पाल,राजेश गोड़, जयराम यादव,रामप्रकाश यादव,रामाशीष यादव, डॉ राजेश रावत,सुग्गु यादव, हरवंश यादव, चौथी यादव,अवधेश कुशवाहा,शेर अली राईनी,लड्डन खां आदि उपस्थित था। इस कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top