खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, बलिया के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 नवम्बर, 2023 सेे वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। इस प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग के बालकों की स्कूल/क्लब की टीमें प्रतिभाग कर सकती है। भाग लेने हेतु जनपद की इच्छुक क्रिकेट टीमे अपनी प्रविष्टि दिनांक 31 अक्टूबर 2023 तक जिला खेल कार्यालय, बलिया में करा सकतें है। खिलाड़ियों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या अनिवार्य रूप से संलग्न कर प्रतिभाग कर सकतें है। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अवधि में जिला खेल कार्यालय, बलिया से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
(जवाहर लाल यादव)
क्रीड़ाधिकारी
बलिया।