उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर

संतों ने उठाया बलिया पुलिस पर सवाल।

परमहंस आश्रम के भंडारे में हुई लूटपाट

लाखों का सामान हुआ क्षतिग्रस्त

आश्रम मे चल रहे भंडारे मे हुआ लाखों रुपये सोने की मूर्ति लूट।

रिपोर्टर राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस

मामला गङवार थाना क्षेत्र अंतर्गत परमहंस आश्रम कोङरा साहपुर से जुड़ा हुआ है।

जहा श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया था।

वही आश्रम में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन से अनुमती के साथ ही सुरक्षा की माँग की गई थी।

यह भी बताया गया था की दस हजार लोगो का आने की संभावना हैं।

जिसको प्रशासन ने मंजूरी तो दे दी पर सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नही हो सका।

जिस वजह से हाल यह हुआ की लुटेरों ने बाबा को नशीली पदार्थ खिला कर आश्रम में रखे लाखो रुपये जिसे भंडारे में लगी लागत को अगले दिन बहन करना था।

पैसा के साथ ही सोने की मूर्तियो को भी लुटेरों ने लूट लिया।

इसकी जानकारी गङवार थाने को दी तो गई पर ।

रिपोर्ट तक दर्ज नही की गई।

इस लापरवाही को देखते हुए आश्रम के साधु संत डीएम एसपी से पत्र के साथ मिले।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी को आदेशित किया गया हैं ।

पूर्वांचल प्रेस से हुए बात चित में कई रहस्मय बाते भी सामने आई हैं ।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top