रोजगार मेले में 170 ने किया प्रतिभाग 57 अभ्यर्थियों के हुआ चयन

अजीत विक्रम

गाजीपुर । जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि दिनांक-25.10..2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनी एडेक्को प्रा0लि0, गाजीपुर एवं पी0एन0वी0 मेट लाइफ इ0क0 गाजीपुर द्वारा सर्विस बॉय, सेल्स मैनेजर, फील्ड आफीसर, टेक्नीशियन, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 170 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 57 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top