श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री एस. आनन्द व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 23/10/2023 को प्र0नि0 रेवती श्री हरेन्द्र सिंह व उ0नि0 श्री प्रभाकर शुक्ला मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त 1.जितेन्द्र तुरहा पुत्र स्व जयराम तुरहा निवासी वार्ड नं0 05 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया को रेलवे स्टेशन रेवती के पश्चिमी फाटक के पास से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व एक अदद .315 बोर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 398/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रेवती बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
जितेन्द्र तुरहा पुत्र स्व जयराम तुरहा साकिन वार्ड नं0 05 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण :-
1. 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर,
2. 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 147/23 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11(1)(d) पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 थाना नगरा जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 0249/23 धारा 2,3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना नगरा जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 859/17 धारा 3(1)(10)अनुसूचित जाति व अनुसुचित जनजाति अधिनियम 1989 थाना रेवती जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी टीम :-
1. प्र0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना रेवती जनपद बलिया
2. उ0नि0 प्रभाकर शुक्ल थाना रेवती जनपद बलिया
3. का0आशीष कुमार यादव थाना रेवती जनपद बलिया
4. का0 सूरज यादव थाना रेवती जनपद बलिया
5. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रेवती जनपद बलिया
6.का0 सतीश चन्द्र थाना रेवती जनपद बलिया
7. का0 सचिन चौहान थाना रेवती जनपद बलिया
8.म0का0अंकिता देवी थाना रेवती जनपद बलिया