अजीत विक्रम
गाजीपुर।शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति फेज-4” अभियान के क्रम में ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। अब महिलाओं / बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु “शक्ति दीदी” नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/ बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा तथा जनपद के विभिन्न थानों की महिला पुलिस कर्मी व एण्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, बाजारों, स्कूलों/कालेजों व प्रमुख मार्गों पर चेकिंग भी की जा रही है एवं बेवजह घूमने वाले शोहदों/मनचलों को कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है।