क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर के नेतृत्व में मिशन शक्ति का कार्यक्रम आयोजित।

कमलेश यादव

गाजीपुर जखनिया। आज स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर मंदरा के प्रांगण में क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर के नेतृत्व में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 112 1098 1076 108 181 1090 112 सहित तमाम जानकारियां दी गई वही क्षेत्राधिकारी ने बताया कि छात्राओं को इन के साथ-साथ साइबर अपराध के बारे में भी जानना होगा एवं सतर्क रहने की जरूरत है आज के समय में मोबाइल पर अश्लील मैसेज एवं फोटो के साथ छेड़छाड़ सहित कस्टमर केयर बनकर फर्जी वाडा करने वालों से भी सावधान रहने के लिए क्षेत्राधिकारी महोदय ने छात्राओं को अवगत कराया छात्राओं एवं महिलाओं के साथ अगर किसी प्रकार की उत्पीड़न या अपराध होता है तो इसकी सूचना समस्त हेल्पलाइन नंबरों पर जिससे जो मामला संबंधित हो उस पर तत्काल देने के लिए उन्होंने बताया इस मौके पर कोतवाली भुडकुडा़ के एसआई गुलाम हुसैन सिद्दीकी एस आई गोविंद मौर्य महिला कांस्टेबल शालू सिंह सौम्या मिश्रा वंदना सिंह सहित कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वानंद सिंह झुन्ना वरिष्ठ अधिवक्ता अखिला सिंह सहित कॉलेज के अध्यापक अध्यापिका एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top