कृपया अवगत कराना है कि पुलिस स्मृति दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय का प्रदेश की जनता/पुलिस कार्मिकों के लिये दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ द्वारा दूरदर्शन उत्तर प्रदेश चैनल पर पूर्व संध्या का संदेश दिनांक 20-10-2023 को 17:56 बजे एवं पुनः प्रसारण 21:20 बजे व आकाशवाणी केन्द्र द्वारा दिनांक 20.10.2023 को 20:00 बजे प्रसारित किया जाना प्रस्तावित है।
2- समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारी एवं आमजन उक्त संदेश को बताए गए समय पर देखने सुनने के साथ-साथ दिए जा रहे लिन्क के माध्यम से भी देख सकते है।