मऊ में आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य विभाग अलर्ट: अधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट के साथ की छापेमारी, 10 से ज्यादा नमूने इकट्ठे किए।

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ।

मऊ में शारदीय नवरात्रि के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नवरात्रि में व्रत रहने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है, ऐसे में व्रत में खाने वाले सामग्रियों की शुद्धता और उनकी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए खाद्य विभाग सक्रिय हो चुका है।

इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के कई मिठाई व किराना की दुकानों पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर दी। नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई छापेमारी की कार्रवाई से कई दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे से खाद्य विभाग के अधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट राजेश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दी। नगर के भीटी चौराहा स्थित कई मिठाई की दुकानों और किराना स्टोर पर छापेमारी करते हुए नमूने भरे गए। खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद शहर के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। खाद्य विभाग की टीम ने एक साथ पांच दुकानों पर छापेमारी कर दी, जिसमें लगभग 10 से अधिक नमूने इकट्ठे किए गए।
आगामी त्योहारों को लेकर अलर्ट

छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के साथ आगामी त्योहारों को देखते हुए व्रत में खाने वाले खाद्य पदार्थ और फलाहारी आइटम्स की गुणवत्ता और शुद्धता को परखा जा रहा है। व्रत रहने वाले लोगों के साथ अन्य सभी को शुद्ध और गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री मिल सके। इसके लिए खाद्य विभाग की पूरी टीम के साथ विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए जा रहे हैं।
जांच में दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे बताया कि त्योहारों की दृष्टिगत लोगों को सुरक्षित खानपान मिल सके इसके लिए मुहिम चला कर कार्रवाई की जा रही है। नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शहर के भीटी क्षेत्र में कई दुकानों पर छापेमारी की गई है। जहां से लगभग 10 से अधिक संदिग्ध नमूने एकत्र किए गए हैं। जांच उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त प्रतिष्ठान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top