नही रही दीवानी कचहरी की वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट पुष्पलता मिश्रा उनके आकस्मिक निधन से वकील ही नही अधिकारी भी रहे मर्माहत

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ, दीवानी कचहरी की मृदुभाषी, व्यवहार कुशल व शानदार व्यक्तित्व की धनी व सरल स्वभाव, मिलनसार व न्याय-प्रिय, अधिवक्ता श्रीमती पुष्पलता जी नही रही। उनके निधन की खबर सुनते ही लोग हतप्रभ हो गए। उनका निधन दिल्ली में इलाज के दौरान हुआ।
शुक्रवार की सुबह उनके पार्थिव को मऊ लाया गया। बुनाई विद्यालय के पीछे स्थित उनके आवास पर सुबह से ही श्र्ंढ़ांजली देने वालो का ताता लगा रहा। दीवानीनी न्यायालय मऊ की वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व विशेष मजिस्ट्रेट सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ तथा मध्यस्थता केंद्र में काउंसलर रही पुष्पलता मिश्रा के पति श्री रणविजय मिश्रा भी अधिवक्ता हैं और वर्तमान में कंज्यूमर फोरम गाजीपुर में बतौर सदस्य के रूप में सेवा दे रहे हैं। इनकी एक पुत्री और दो पुत्र हैं। पुष्पलता मिश्रा बहुत ही मिलनसार स्वभाव की महिला थी, न्यायिक कार्य के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर अधिवक्ताओं के बीच पहुंची पूरी कचहरी शोक में डूब गई। अधिवक्ताओं द्वारा अपने दिवंगत अधिवक्ता को उनके आवास पर पहुचकर, व अधिवक्ता व्हाट्सएप समूह, के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समसुल हसन महामंत्री हरिद्वार राय केअलावा
पूर्व अध्यक्ष लालजी पांडेय, पूर्व महामंत्री अजय सिंह, अरविंद तिवारी, विकास सिंह निकुम्भ, पंकज चौबे, राजेश सिंह राज, विजय प्रताप सिंह, रूपेश पांडेय, प्रदीप सिंह, अश्वनी सिंह, राजेश यादव, अस्क चिरैयाकोटी, प्रेम प्रकाश सिंह, रविंद्र यादव, सत्यानंद पांडेय, अमरनाथ सिंह, अमित सिंह, अश्वनी पांडेय, अनंत सिंह, जितेंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

नआवास पर लोगो की बब पहुँचा पार्थिव शरीर

मऊ। दीवानी न्यायालय मऊ की वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व विशेष मजिस्ट्रेट सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ मध्यस्थता केंद्र में काउंसलर रही पुष्पलता मिश्रा का निधन बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया। पुष्पलता मिश्रा के पति रणविजय मिश्रा भी अधिवक्ता हैं और वर्तमान में कंज्यूमर फोरम गाजीपुर में बतौर सदस्य के रूप में सेवा दे रहे हैं। इनकी एक पुत्री और दो पुत्र हैं। पुष्पलता मिश्रा बहुत ही मिलनसार स्वभाव की महिला थी, न्यायिक कार्य के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर अधिवक्ताओं के बीच पहुंची पूरी कचहरी शोक में डूब गई। अधिवक्ताओं द्वारा अपने दिवंगत अधिवक्ता को उनके आवास पर पहुचकर, व अधिवक्ता व्हाट्सएप समूह, के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समसुल हसन महामंत्री हरिद्वार राय, पूर्व अध्यक्ष लालजी पांडेय, पूर्व महामंत्री अजय सिंह, अरविंद तिवारी, विकास सिंह निकुम्भ, पंकज चौबे, राजेश सिंह राज, विजय प्रताप सिंह, रूपेश पांडेय, प्रदीप सिंह, अश्वनी सिंह, राजेश यादव, अस्क चिरैयाकोटी, प्रेम प्रकाश सिंह, अजय सिंह पत्रकार, रविंद्र यादव, सत्यानंद पांडेय, अमरनाथ सिंह, अमित सिंह, अश्वनी पांडेय, अनंत सिंह, जितेंद्र सिंह, विराट सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top