अजीत विक्रम पुर्वांचल प्रेस
गाजीपुर, मनिहारी। आज जखनिया तहसील अंतर्गत मनिहारी ब्लॉक के सिखडी़ बाजार में सदर विधायक जय किशन साहू के कर कमलों द्वारा विक्रांत डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन संपन्न हुआ। वही लाइब्रेरी के डायरेक्टर प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी का उद्देश्य इस ग्रामीण अंचल में खोलने का मात्र एक ही कारण है कि जो बच्चे व बच्चियां साधन एवं संसाधन के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं वह कहीं बाहर नहीं जा पाते उनके लिए यह लाइब्रेरी एक तोहफा है वह लाइब्रेरी में आकर अपने सपनों को शिक्षा के माध्यम से पूरा करने में समर्थ एवं सक्षम बने इसी सभी बातों को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी का आज से संचालन शुरू किया गया। वही इस मौके पर सदर विधायक जयकिशन साहू जिला पंचायत सदस्य मनिहारी प्रथम अनिल कनौजिया प्रधान चकमलूक पप्पू यादव मनिहारी ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ अंशु सिंह समाजसेवी नीरज यादव चंद्रिका चौबे विक्रांत यादव अनुराग यादव मंजीत यादव सहित तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।