अजीत विक्रम
गाजीपुर थाना बरेसर पुलिस द्वारा पच्चीस हजार रुपये को इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों /वाछिंत/इनामिया, चोरो/लुटेरो आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज गुरूवार को थाना स्थानीय में पंजीकृत कई मुकदमों में वांछित अभियुक्त और पच्चीस हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त अफसर हुसैन पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम अलावलपुर अफगां थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को युसुफपुर मुहम्मदाबाद से मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अफसर हुसैन उपरोक्त के विरुध्द वर्ष 2022 में थाना बरेसर पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 29/2022 धारा 376,344,506,120बी भादवि में वांछित था मा0न्यायालय द्वारा जारी आदेश का भी उल्लन्घन कर लगातार फरार चल रहा था जिसको न्यायालय द्वारा वांछित भी घोषित किया जा चुका था । जिसको अब संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।