कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने और डिजिटल कार्य प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित योजना के तहत शिक्षा क्षेत्र सादात के 122 परिषदीय स्कूलों के हेड मास्टर और एक_एक वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को टैबलेट वितरित किया गया। बीआरसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सादात के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद में डिजिटल क्रांति के माध्यम से सर्वांगीण उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन भयमुक्त वातावरण में निश्चिंत होकर करें। खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत डिजिटल इनीशिएटिव एंड इन्नोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनिटरिंग के तत्वावधान में सादात के 122 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ सहायक अध्यापकों में 243 टैबलेट का वितरण किया गया। इसमें 100 प्राथमिक और 22 कम्पोजिट विद्यालयों को दो- दो टैबलेट दिया गया, जबकि प्राथमिक विद्यालय डढ़वल द्वितीय पर एक ही टैबलेट दिया गया। यहां आगामी दिनों में दूसरा टैबलेट दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत शिवसकल सिंह यादव, मनोज कुमार सिंह, संजय प्रताप बरनवाल, अखिलेश यादव, रणवीर, सोनू खरवार, अमृत चतुर्वेदी, सुधांशु सिंह, राजबहादुर सिंह, राजन गुप्ता, नवीन पांडेय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय ने किया।