श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री फहीम कुरैशी व श्री अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया व आबकारी पुलिस के संयुक्त टीम के कुशल निर्देशन में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 18.10.2023 को उ0नि0 विकास यादव मय हमराह टीम व आबकारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तों 1. अजीत मुण्डा पुत्र अगनू मुण्डा ग्राम बरहटपुर थाना लोहरदगा जनपद लोहरदगा झारखण्ड 2. कमल उरांव पुत्र मुंशी उरांव निवासी वार्ड नं0 03 हिन्द लासो महुरांग टोली थाना लोहरदगा जनपद लोहरदगा झारखण्ड को ईट भट्ठा वहदग्राम नरही से समय करीब सायं 05.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया जिनके द्वारा ईट भट्ठे पर अवैध शराब बनाई जा रही थी । जिनके कब्जे से दो प्लास्टिक के जरिकेन मे 10-10 लीटर कुल 20 लीटर अवैध देशी शराब व एक स्टील ड्रम, एक एल्युमिनियम पतीला व एक प्लास्टिक की पाईप बरामद बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 336/23 धारा 60,60(2) EX Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 336/23 धारा 60,60(2) EX Act थाना नगरा बलिया
बरामदगी-
1. दो प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 20 लीटर अवैध देशी शराब ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अजीत मुण्डा पुत्र अगनू मुण्डा ग्राम बरहटपुर थाना लोहरदगा जनपद लोहरदगा झारखण्ड उम्र करीब 22 वर्ष
2. कमल उरांव पुत्र मुंशी उरांव निवासी वार्ड नं0 03 हिन्द लासो महुरांग टोली थाना लोहरदगा जनपद लोहरदगा झारखण्ड उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री दिनेश कुमार आ0नि0 क्षेत्र 2 रसड़ा बलिया
2. उ0नि0 श्री विकास यादव थाना नगरा बलिया
3. प्रधान आब0 सिपाही परवेश शेख
4. आ0 सिपाही राधेश्याम पाल
5. हे0का0 सत्यनारायणय यादव थाना नगरा बलिया
6. हे0का0 राजकुमार पटेल थाना नगरा बलिया
7. का0 दुर्गेश पासवान थाना नगरा जनपद बलिया