कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा गांव में बीती रात ससुराल में आए मानसिक रूप से परेशान फौजी ने फांसी के फंदे लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। मृतक दिनेश कुमार राजभर ग्राम गहमर के चकवापट्टी थाना गहमर का निवासी है। वह श्रृषिकेश में सीमा सड़क संगठन बीआरओ में आरक्षी के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि मृतक की शादी सुखडेहरा गांव निवासी सौदागर राजभर की पुत्री सुनिता से हुई थी। उसकी दो पुत्रियां थीं। बताया जाता है कि मृतक दिनेश की पत्नी को डिलीभरी थी।पांच दिन पूर्व वह श्रृषिकेश से छुट्टी लेकर वाराणसी आया हुआ था। जहां तीन दिन पूर्व उसकी पत्नी को मरा हुआ बेटा पैदा हुआ। तबसे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। परिवार सूत्रों ने बताया कि गत 17 को वह अपने ससुराल सुखडेहरा आया था। वह पिछले दो दिनों से लगातार शराब पी रहा था। बीती रात वह खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया।इसी बीच बीती रात में दुपट्टे से पंखे के हुक में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। सुबह दरवाजा खोलने पर वह पंखे के हुक में लटका मिला। ससुराल के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।