15 वॉ एसआर केएफ उत्तर प्रदेश कराटे प्रतियोगिता में बलिया की टीम उपविजेता बनी।

महोदय
बलिया – द सोतोकान रियूक्यू कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वधान में दो दिवसीय 15वा एसआरकेएफ उत्तर प्रदेश कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 से 15 अक्टूबर 2023 आस्था गेस्ट हाउस हॉल सारनाथ वाराणसी में आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन के तरफ से सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया, सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरस पाली, द होराइजन गड़वार, जमुना राम चितबड़ागाँव,लॉनवुल्फ कराते अकेडमी, बलिया कराते एकेडमी ने संयुक्त रूप से बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये और शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण 8 रजत 17 काँस्य पदक जीत कर उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन सभी पदक विजेताओं कों बलिया गृह जनपद आने पर जोरदार स्वागत किया गया।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से बलिया, प्रयागराज, गोरखपुर,जौनपुर भदोही,चंदौली, गाजीपुर, मऊ,मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, लखनऊ,15 जिलों के तथा वाराणसी के 30 एकेडमी व क्लब के लगभग 450 बालक बालिका खिलाड़ी भाग लिए थे
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री हंसराज विश्वकर्मा जी भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि गोविंद दास गुप्ता द्वारा किया गया। प्रथम स्थान पर वाराणसी की टीम द्वितीय स्थान पर बलिया की टीम रही।

पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय हंसराज विश्कर्मा जी भाजपा जिलाध्यक्ष वाराणसी एमएलसी ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया।
बेस्ट फाइटर बनी बालिका वर्ग में पलक गुप्ता,इनको नगद पुरस्कार 5000 दिया गया।
मैच रेफरी निर्णायक के रूप में एल बी रावत अरविंद यादव, दिनेश भारद्वाज,अनिल मौर्य मंजय गुप्ता,अभिषेक उपाध्याय मनीष मौर्य विशाल जायसवाल,शिवम विश्वकर्मा ने अपनी भूमिका निभाई। इस टीम के कोच कमल यादव, सुमित पाठक, मैनेजर सुशील उपाध्याय रहें।
संस्था के अध्यक्ष कुंवर अरुण सिंह निदेशक सनबीम स्कूल अगरसंडा, प्रमोद सराफ, अभिषेक सिंह गिलू, धर्मेंद्र पटेल, अजित पाण्डेय, धीरज गुप्ता, आदि ने सभी कों हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की।
यह जानकारी संस्था एस आर के एफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत ने दी।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top