श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस.आनन्द महोदय के निर्देशन में अपराध व वांछित अपराधियों व इनामिया अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस.आनन्द महोदय के निर्देशन में अपराध व वांछित अपराधियों व इनामिया अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, बलिया के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय बैरिया के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल व उनकी टीम के उ0नि0 राम अजोर मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तगण 01. अंकित सिंह S/O मनोज सिंह ग्राम वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया तथा 02. मोहित कुमार यादव S/O मिट्ठू यादव ग्राम रामनगर थाना दोकटी बलिया को रामपुर कोढहरा ढाला से 16.10.2023 को हिरासत पुलिस में लिया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया के समक्ष भेजा गया ।

पुछताछ- अभियुक्तों से पुछताछ करने पर बताये कि यह मोटर साइकिल चार-पाँच माह पहले बलिया से हम दोनो ने मिलकर चुराये थे, जिसका नम्बर प्लेट बदलकर जो आज बेचने हेतु बिहार ले जा रहे थे ।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 181/2023 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि0 थाना दोकटी बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. अंकित सिंह S/O मनोज सिंह ग्राम वाजिदपुर थाना दोकटी बलिया ।
2. मोहित कुमार यादव S/O मिट्ठू यादव ग्राम रामनगर थाना दोकटी बलिया ।

बरामदगी
1. 01 अदद मोटरसाईकिल GLAMOUR काला नीला रंग अंकित नम्बर – UP60AE6358 (वास्तविक नम्बर- U.P.60 AA9908)

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल थाना दोकटी जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री राम अजोर थाना दोकटी जनपद बलिया ।
3. कां0 ज्योतिष यादव थाना दोकटी जनपद बलिया ।
4. कां0 आशीष मौर्या थाना दोकटी जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top