श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री एस. आनन्द द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी महोदय के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी श्री शिव नारायन वैस महोदय बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बांसडीहरोड पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 227/23 धारा 147/148/149/323/308 भादवि0 से संबंधित 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को घटना के 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार ।
उल्लेखनीय है कि दिनांकः15.10.2023 को रात्रि करीब 08 बजे वादी के पुत्र विनय यादव निवासी ग्राम रामपुर उदयभान थाना कोतवाली जनपद बलिया को परिखरा शिव मंदिर के पास आयुष कुमार सिंह पुत्र स्व0 अमित कुमार सिंह , कृष्ण सिंह पुत्र मिथिलेश सिंह ,अनुज सिंह पुत्र संजय सिंह ,अंशु राय पुत्र संजय राय, मंजित कुमार उर्फ मलिक पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासीगण परिखरा थाना बासडीह रोड बलिया ने पुरानी रंजिश पर एक राय होकर लाठी डन्डे से मारपीट कर घायल कर दिया था । जिसका इलाज वर्तमान समय में ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है ।
इस संबंध में वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बांसडीह रोड पुलिस द्वारा घटना के 12 घण्टे के अन्दर मुकदमें से सम्बन्धित 01 अभियुक्त मंजीत कुमार सिंह उर्फ मालिक पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया व 01 नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार/संरक्षण में लिया गया तथा बाल अपचारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खूनालूद बेत/डण्डा को बरामद किया गया ।
इस संबंध में थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिस दी जा रही है ।
गिरफ्तार नामित वांछित अभियुक्त –
1. मंजीत कुमार सिंह उर्फ मालिक पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।
2. बाल अपचारी (बाल अपचारी का पूर्व में भी आपराधित इतिहास थाना कोतवाली बलिया में है )
बरामदगीः-
1. घटना में प्रयुक्त बेत/डण्डा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री मुन्ना राम थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया ।
2. हे0का0 दिनेश कुमार यादव थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया ।
3. का0 राहुल कुमार यादव थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया ।
4. कां0 रमेश कुमार यादव थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया ।
5. कां0 दीपक पटेल थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया ।