कृपाशंकर यादव
गाज़ीपुर जिले के थाना रामपुर माँझा पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने 1170 ग्राम हेरोईन जिसकी अनुमानित अन्तररार्ष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड दस लाख व एक अदद सफारी गाड़ी के साथ चार नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 1170 ग्राम नाजायज हेरोईन व एक अदद वाहन सफारी के साथ चार अभियुक्त राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव नि0 ग्राम देवकली थाना रामपुर मांझा गाजीपुर, अंकित सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ यादव नि0 देवकली, मनोहर लाल पुत्र हीरा लाल ग्राम बिनोलिया थाना अकलेरा जनपद झालावाड़ राजस्थान, दुर्गा लाल पुत्र फूल सिंह निवासी जिकडिया थाना गाटोली जनपद झालावाड़ राजस्थान को मलिकशाहपुर बहद रेलवे अण्डर पास थाना रामपुरमाँझा गाजीपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। वही मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर माझाँ जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में- उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम, थानाध्यक्ष रामपुरमाँझा जितेन्द्र कुमार मय टीम शामिल रहे।