पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीमान् एस आनन्द महोदय के निर्देशन में जनपद बलिया में अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री व तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 14.10.2023 को थाना बैरिया के उ0नि0 श्री अजय कुमार त्रिपाठी व उ0नि0 शिवचन्द यादव मय हमराह पुलिस टीम सघन चेकिंग के क्रम में दया छपरा चट्टी पर मौजूद थे तभी मुखबिर खास द्वारा आकर सूचना दी गई कि दया छपरा से दलपतपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित काली मन्दिर के पास 02 व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहे है यदि जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की तरफ जाने पर कुछ दूरी पर काली मन्दिर के पास से गैलेन व पिपिया रखकर पास मे खड़ी मोटर साइकिल के पास अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बेच रहे थें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये दबिश देकर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया । पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम 1.राजेश पासवान पुत्र तारकेश्वर पासवान निवासी भाखर थाना रेवती जनपद बलिया बताया तथा भागे हुये दूसरे व्यक्ति की पहचान 2. अजय पासवान पुत्र धम्मू पासवान निवासी दया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया के रूप में हुई ।
पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो उसके दाहिने हाथ में एक अदद प्लास्टिक का झोला जिसमें अलग-अलग सफेद पन्नी में यूरिया,नौशादर,फिटकरी बरामद हुआ । तथा पास में एक अदद प्लास्टिक का गैलेन जिसमें 50 ली0 अवैध देशी शराब भरा हुआ था तथा 01 अदद प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 10 ली0 कच्ची शराब भरा हुआ था व पास में खडी स्पेलन्डर स्मार्ट मोटर साइकिल UP60AB5436 बरामद हुई।
बरामद शुदा कच्ची शराब,नौशादर ,यूरिया तथा फिटकरी के सम्बन्ध मे पकड़े गये व्यक्ति से पूछने पर बताया कि मै और मेरा साथी अजय पासवान जो अभी भाग गया है हम दोनो मिलकर इसी मोटर साइकिल से कच्ची शराब बाहर से ले आकर यहाँ पर उसमें नौशादर ,यूरिया तथा फिटकरी मिलाकर नाजायज तरीके से बेचते है। नौशादर फिटकरी ,यूरिया मिलाने से शराब और नशीली हो जाती है जिससे हम लोगो की बिक्री बढ़ जाती है
इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है , तथा फरारशुदा अभियुक्त अजय पासवान की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एक कुख्यात अपराधी है जिसका आपराधिक इतिहास मौजूद है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 588/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि0 थाना बैरिया जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. राजेश पासवान पुत्र तारकेश्वर पासवान निवासी भाखर थाना रेवती जनपद बलिया ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजेश पासवान
1 मु0 अ0 सं0 29/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना बैरिया ।
2 मु0 अ0 सं0 30/2022 धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम थाना बैरिया ।
3 मु0 अ0 सं0 158/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम,272,273 भादवि थाना रेवती ।
4 मु0 अ0 सं0 181/2022 धारा 272,273 भादवि0 थाना रेवती ।
5 मु0 अ0 सं0 323/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रेवती ।
6 मु0 अ0 सं0 352/2022 धारा3/25 आयुध अधिनियम थाना रेवती ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक गैलेन व 01 अदद प्लास्टिक की पिपिया मे कुल 60 लीटर कच्ची देशी नाजायज अपमिश्रित शराब
2. एक झोले मे अलग-अलग पन्नी में 350 ग्राम नौशादर ,550 ग्राम फिटकरी ,950 ग्राम यूरिया
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –
1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री अजय कुमार त्रिपाठी थाना बैरिया जनपद बलिया ।
2. उपनिरीक्षक श्री शिवचन्द्र यादव थाना बैरिया जनपद बलिया ।
3. मुख्य आरक्षी रामनगीना यादव थाना बैरिया जनपद बलिया ।
4. आरक्षी सुधीर कुमार भारती थाना बैरिया जनपद बलिया ।
5. आरक्षी नीरज कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया ।